कांग्रेस क़ौमी एकता प्रकोष्ठ ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सबी खान बंटी ने यह भी बताया कि शहडोल जिले के बुढार निवासी मोहित सिंह जो लगातार गौ तस्करी मामले में अवैध कार्य कर रहे हैं। मोहित सिंह को सोहागपुर पुलिस ने 27 अप्रैल को शहडोल बघेल ढाबा के पास से गौ तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था।और उसे न्यायालय में पेश किया जहां मोहित को जमानत मिल गई मोहित सिंह अपनी काली गाड़ी से गौ तस्करी करने वाले वाहनों को रैकी करते हुए जिले की सीमा पार कराने का काम करता है ।
हम पुलिस महानिरीक्षक महोदय से निवेदन करते हैं कि अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू, वाजिद कुरैशी जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कि जाए और मोहित सिंह और उनके साथियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए ।जिससे संभाग में गौ तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। ज्ञापन दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम, क़ौमी एकता प्रकोष्ठ से अर्चना सिंह, मोहसिन खान,दीपक चौधरी, आशीष गोले,युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुहेल आलाम,गोल्डी (रितेश झारिया), राहुल सिंह, अज़हर खान,वीरु मोगरे, शाकिब खान,बादल, निखिल (निककी) कार्तिक, सचिन चौधरी,वीरु नट,ओम चौधरी,राज चौधरी,सुरज पांडे,युग राजपूत, सुधांशु सिंह,सुहैल खान,करण सोनकर, पीयूष कच्छवाहा, अखिल चौधरी, सागर, दानिश जिशान मौजूद रहे।