विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में Operation Sindoor की सफलता के उपरांत भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए युवा समाज सेवी यश पाठक….देखे वीडियो….halehulchal.in पर सिर्फ……

0

विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में Operation Sindoor की सफलता के उपरांत भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए युवा समाज सेवी यश पाठक….देखे वीडियो….halehulchal.in पर सिर्फ……


कटनी।। विजयराघवगढ़ में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादियों एवं उसकी सेना के ठिकानों को नष्ट करने वाली भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान को समर्पित तिरंगा यात्रा में युवा समाज सेवी यश पाठक सम्मिलित होकर वीर सैनिकों के अतुलनीय त्याग और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया। यश पाठक ने कहा कि Operation Sindoor” की अभूतपूर्व सफलता तथा भारतीय सशस्त्र बलों के अप्रतिम शौर्य, रण कौशल एवं राष्ट्रनिष्ठा को सम्मानपूर्वक नमन करते हुए आज विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘TirangaYatra’ में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मात्र एक सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं, अपितु राष्ट्रीय एकता, संवैधानिक अखंडता तथा तिरंगे के गौरव के प्रति जनसामान्य की अटूट निष्ठा का सशक्त प्रतीक था। उत्साही जनसमूह की उपस्थिति, अनुशासित सहभागिता एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की आत्मा देशभक्ति से समृद्ध एवं प्रेरित है। आयोजित तिरंगायात्रा के दौरान यश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के दूरदर्शी, निर्णायक एवं सशक्त नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने Operation Sindoor के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब प्रत्येक चुनौती का समुचित और सशक्त उत्तर देने में पूर्णतः सक्षम है। यह सैन्य अभियान न केवल हमारी सामरिक दक्षता का परिचायक है, अपितु भारत की संप्रभुता, सुरक्षा एवं वैश्विक प्रतिष्ठा को पुनः एक नई ऊँचाई प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed