चादरपोशी के साथ उर्स महोत्सव का आगाज
शहडोल। अशरफ नगर खैरहा में हजरत बाबा मकबूल शाह तलैया वाले के दरगाह में चादरपोशी के साथ उर्स महोत्सव की शुरुआत हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले उर्स के कार्यक्रम में ठाकुर रघुनंदन सिंह (राजा भैया, खैरहा गढ़ी) के मौजूदगी में बाबा मकबूल शाह के दरगाह में चादरपोशी की गई।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो. इरशाद अहमद व उपाध्यक्ष मो. अख्तर रजा ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत शुक्रवार की शाम चादरपोशी साथ की गई, वही अगले दिन 24 व 25 मई को बाबा की शान में कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा। बता दे कि देश के नामचीन कव्वाल साकिब अली साबरी, कव्वाला सोफिया परवीन सहित देश के हर जुबा और दिल मे अपनी जगह बना चुके कव्वाल रईस अनीश साबरी बाबा मकबूल शाह के दरगाह में अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे है। 24 मई को कव्वाल साकिब अली साबरी व सोफिया परवीन के बीच वही 25 मई की रात कव्वाल रईस अनीश साबरी व सोफिया परवीन के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा।