जगमोहन दास वार्ड को मिली 20 लाख की सीसी. सड़क निर्माण की सौगात,महापौर नें जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नगारिकों की मौजूदगी में किया कार्य का भूमिपूजन

जगमोहन दास वार्ड को मिली 20 लाख की सीसी. सड़क निर्माण की सौगात,महापौर नें जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नगारिकों की मौजूदगी में किया कार्य का भूमिपूजन
कटनी।। कायाकल्प अभियान के तहत नगर निगम कटनी को राज्य शासन के माध्यम से सड़कों के उन्नयन हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। जिससे शहर की विभिन्न सड़कों का पुर्ननिर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की विशेष मौजूदगी में जगमोहनदास वार्ड के नागरिकों के सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु करीब 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन क्षेत्रीय मातृशक्ति द्वारा पूजन अर्चन कर संपन्न कराया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन और खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के सहयोग से नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु बिना किसी भेदभाव के कटनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों के उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण हेतु राशि प्रदान की गई है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य, शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी एवं क्षेत्रीय पार्षद जयनारायण निषाद, लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी डॉ रमेश सोनी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विभाग प्रभारी सुभाष शिब्बू साहू, वित्त एवं लेखा विभाग प्रभारी सुरेन्द्र गुप्ता, श्रीमती शकुंतला सोनी, रेखा संजय तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी सहित नगर निगम के उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।