बिजुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 66 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0

अनूपपुर। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजुरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 66 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और एक मोटरसाइकिल सहित कुल करीब 90,000 रुपये का मशरुका जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मो. इसरार मंसूरी तथा एस.डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।


जानकारी के अनुसार, 22 मई को थाना बिजुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर कोतमा से बिजुरी की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बैहाटोला के पास घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश जायसवाल (उम्र 19 वर्ष) निवासी रेउसा, थाना कोतमा को पकड़ा। उसके पास से बोरी में भरी बीयर और ब्लू चीफ ब्रांड की कुल 66 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह शराब रामचरित्र जायसवाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी रेउसा के कहने पर ले जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक मानिम टोप्पो, प्रधान आरक्षक बसंत कोल, आरक्षक विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह और सुनील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed