मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर के सामने खड़ी दीवाल तोड़ने को लेकर बवाल, बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर के सामने खड़ी दीवाल तोड़ने को लेकर बवाल, बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज


कटनी।। मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर बने मंदिर के सामने दीवाल तोड़ने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोगों को पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन और बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें तितर बितर किया। जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन के द्वारा सुंदरता के नाम मंदिर के सामने 15 फीट की दीवार खड़ी करवाई थी। दीवार को लेकर लगातार विरोध होता रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, हिंदू संगठन के लोग दीवार हटाने की गुजारिश रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन से करते आ रहे हैं। 2 साल से आंदोलन चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दो माह पहले भी जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द दीवार हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा मंदिर के सामने खड़ी दीवार को तोड़ने को लेकर सूचना दी गई थी, जिसको लेकर सुबह से कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा तनाव पूर्ण था। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि लाठी चार्ज पर लगभग आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर के सामने बनाई गई दीवार को हटाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने रविवार 25 मई 2025 को संयुक्त रूप विरोध प्रदर्शन करने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी। प्रदर्शन के दौरान मंदिर के सामने बनाई गई दीवार को हटाने का प्रयास किया। बड़ी तादाद में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सीधे मंदिर पहुंचे और मंदिर में माथा टेककर हथोड़ा, सब्बल सहित अन्य हथियार से मंदिर की दीवार को दनादन तोड़ने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
वही इसी प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ एलर्ट मोड पर थी। सुबह से ही स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *