ट्रेडमार्क और पैकेजिंग की नकल कर बहुराष्ट्रीय कंपनी एवरेस्ट के नाम पर बन रहा था नकली माशाला, शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी को किया गिरफ्तार

0

ट्रेडमार्क और पैकेजिंग की नकल कर बहुराष्ट्रीय कंपनी एवरेस्ट के नाम पर बन रहा था नकली माशाला, शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी को किया गिरफ्तार


कटनी।। जब नकली उत्पाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ब्रांड नाम पर बेचे जाने लगें, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। कटनी जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के नाम से नकली चिकन और मटन मसाले बेचे जा रहे थे। कंपनी के अधिकारियों ने थाना माधव नगर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नकली माशालो के पैकेट जब्त कर कॉपीराइट अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गईं हैं। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनी के एआई धर्मेन्द्र सिंह निवासी टिकरिया टोला थाना कोतवाली सतना के द्वारा थाना माधव नगर को सूचना मिली कि उनकी कंपनी के ट्रेडमार्क और पैकेजिंग की नकल कर नकली मसाले बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। पुलिस ने आरोपी दिनेश शिवलानी 33 वर्ष पिता अशोक निवासी खैबर लाइन थाना माधव नगर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 120 नकली मसाले के पैकेट चिकन और मटन मसाले और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 40 हजार रूपये है। आरोपी के विरुद्ध प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 348, 349, 272 बी.एन.एस 63 कापीराईट एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह यह नकली माशाला जबलपुर के रहने वाले घमापुर निवासी विक्की उर्फ महेश जेठानी से खरीदता था, पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला।
आरोपी ट्रेडमार्क 1999 एवं कापीराईट एक्ट व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध करता है। बिना तर्क और कापीराईट पंजीकरण प्रमाण पत्र के ही हूबहू एवरेस्ट ब्राण्ड के नाम से विक्रय पूरे माधवनगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विक्रय कर रहा है तथा उपभोक्ताओ को भ्रमित कर घटिया मसाले का इस्तेमाल करने हेतु घटित उत्पादो का विक्रय कर रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है साथ ही आवेदक के ब्राण्ड की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed