17 जून तक चलेगा मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने अभियान, वार्डो में फागिंग मशीन से रोजाना होगा धुएं का छिड़काव,नगर निगम नें जारी किया कैलेंडर

0

17 जून तक चलेगा मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने अभियान, वार्डो में फागिंग मशीन से रोजाना होगा धुएं का छिड़काव,नगर निगम नें जारी किया कैलेंडर
कटनी।। महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव किए जाने हेतु कैलेंडर जारी करनें के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी द्वारा वार्डों में तिथिवार 27 मई से 17 जून तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से फागिंग मशीन अभियान चलाने हेतु कैलेंडर जारी किया है। इस हेतु प्रतिदिन स्थानीय पार्षदों से संपर्क करते हुए स्वच्छता निरीक्षक के मार्गदर्शन में फागिंग मशीन से रासायनिक धुएं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 27 मई को वार्ड क्रमांक 01 एवं 02, 28 मई को वार्ड क्रमांक 03 एवं 04, 29 मई को वार्ड क्रमांक 05 एवं 06, 30 मई को वार्ड क्रमांक 07, एवं 08, 31 मई को वार्ड क्र.09 एवं 10  में फागिंग अभियान चलाया जायेगा।
इसी प्रकार अभियान के तहत 1 जून को वार्ड क्र 11 एवं 12 में, 2 जून को वार्ड क्र.13 एवं 14 में, 3 जून को वार्ड क्र.15 एवं 16 में, 4 जून को वार्ड क्र.17 एवं 18 में, 5 जून को वार्ड क्र 19 एवं 20 में, 6 जून को वार्ड क्र.21 एवं 22 में, 7 जून को वार्ड क्र.23 एवं 24 में, 8 जून को वार्ड क्र.25 एवं 26 में, 9 जून को वार्ड क्र.27 एवं 28 में, 10 जून को वार्ड क्र.29 एवं 30 में अभियान चलाया जायेगा। जबकि 11 जून को 31 एवं 32 में, 12 जून को वार्ड क्र.33 एवं 34 में, 13 जून को वार्ड क्र 35 एवं 37 में, 14 जून को वार्ड क्र.38 एवं 39 में, 15 जून को वार्ड क्र 40 एवं 41 में, 16 जून को वार्ड क्र.42 एवं 43 में, 17 जून को वार्ड क्र.44 एवं 45 में अभियान चलाकर फागिंग मशीन से रासायनिक धुंआ से मच्छरों के विनिष्टीकरण का कार्य किया जाएगा। जिससे नगर में मच्छर जनित डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के संक्रमण से बचाव किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed