पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी ने पत्रकारों से की मुलकात,सुनी शहर की प्राथमिकताएं,कहा लोक विश्वास का कार्यालय पुलिस का दफ्तर

पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी ने पत्रकारों से की मुलकात,सुनी शहर की प्राथमिकताएं,कहा लोक विश्वास का कार्यालय पुलिस का दफ्तर
कटनी।। पुलिस को भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जनता से मित्रवत संबंध बनाना होगा। हर हाल में थानों पर पीडि़तों की सुनवाई की जाए। सभी को अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा। बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही नवागत एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने पत्रकारों से चर्चा कर
अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दी. और शहर की भी प्राथमिकताए भी जानी उन्होंने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाना, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद करना उनकी प्राथमिकता है। जल्द ही खाकी का भय अपराधियों में दिखेगा जबकि जनता के लिए पुलिस मित्र बनेगी।…. देखिए क्या कहा sp अभिनय विश्वकर्मा ने….सिर्फ halehulchal.in पर……