विजयराघवगढ़ नगर में प्रवेशद्वार,100 फिट के राष्ट्रीय ध्वज स्मारक और वॉटर कूलर का विधायक संजय पाठक ने किया लोकार्पण

विजयराघवगढ़ नगर में प्रवेशद्वार,100 फिट के राष्ट्रीय ध्वज स्मारक और वॉटर कूलर का विधायक संजय पाठक ने किया लोकार्पण
विजयराघवगढ़/कटनी।। नगर परिषद विजयराघवगढ़ में स्थापित नवीन “प्रवेश द्वार” एवं जनता को स्वच्छ और ठंडा पानी देने वाले “वॉटर कूलर” के साथ ही राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक “100 फिट ऊंचे तिरंगे झंडे” का क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने कहा विजयराघवगढ़ का विकास लगातार सबके सामने है सभी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कमी नही नहीं आने दी जाएगी विधानसभा का विकास क्षेत्र वासियों की इच्छा के अनुरूप हो रहा है। नगर परिषद विजयराघवगढ़ द्वारा बनवाया यह प्रवेश द्वार न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, अपितु आगंतुकों के प्रति सम्मान और सौजन्य भाव का दिग्दर्शक भी है। इसके साथ ही राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम के भाव को जगाने वाला यह राष्ट्रीय ध्वज स्मारक स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना जन सामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने का प्रयास किया गया है। विजयराघवगढ़ में प्रतिदिन आसपास के पचासों गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है इस वॉटर कूलर की स्थापना से लोगों को गर्मी के महीनों के साथ ही सारे साल स्वच्छ पेयजल व्यवस्था मिलती रहेगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, मनीषदेव मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, मंडल अध्यक्षगण श्रीराम सोनी, विवेक सोनी, प्रमोद सोनी सहित सभी वरिष्ठ नेता, परिषद के पार्षद गणों के साथ ही परिषद के अधिकारी कर्मचारियों, सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिक तथा देवतुल्य जनसामान्य की उपस्थिति रही।