जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु 60 कुओं की कराई जा रही सफाई, 100 हैंडपंप एवं नलकूपों में वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट का किया जा रहा कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण
हेतु 60 कुओं की कराई जा रही सफाई, 100 हैंडपंप एवं नलकूपों में वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट का किया जा रहा कार्य
कटनी।। जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम की महापौर एवं निगमायुक्त के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एक अभिनव नवाचार कर लगभग 33 लाख 97 हजार रुपये की लागत से जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य कराये जा रहे है। नगर निगम के माध्यम से कराये जा रहे इस महत्वपूर्ण नवाचार के फलस्वरूप आगामी वर्षा ऋतु के दौरान व्यर्थ बह जाने वाले वर्षा जल को संग्रहित किया जा सकेगा जिससे भू-जल स्तर में सुधार होने के साथ-साथ आगामी ग्रीष्म ऋतु में नगर की जल आपूर्ति और भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी। कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सुचारू पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर निगम प्रशासन द्वारा 20 लाख 57 हजार रुपये से नगर के विभिन्न वार्डो के 60 कुओं की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। विगत माह से प्रारंभ हुए जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य के तहत नगर के विभिन्न वार्डो के 7 कुओं की 10 से 15 फिट तक सफाई कर उनमें जमा गाद, कचरा एवं सिल्ट को बाहर निकाला जा चुका है। कुओं की सफाई का कार्य पूर्ण करा दिए जाने से आगामी वर्षा ऋतु के दौरान जहां एक ओर इन कुओं के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण का बेहतर विकल्प मिल सकेगा वहीं कुए में पानी एकत्रित हो जाने से आसपास के भू-जल स्तर में भी सुधार होगा। जल सहेजने हेतु निगम प्रशासन द्वारा शेष कुओं की सफाई का कार्य निरंतर जारी है।
100 से अधिक स्थलों में होगा वाटर रिचार्ज पिट का निर्माण
वर्षाजल को ट्यूबवेल एवं हैंडपंपों के पास वाटर रिचार्ज पिट के माध्यम से हुए संग्रहित कर भूजल स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से 13 लाख 40 हजार रुपये की लागत से नगर के लगभग 100 हैंडपंप एवं ट्यूबवेल के आसपास वाटर हार्वेस्टिंग हेतु रिचार्ज पिट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत 24 स्थलों पर वाटर रिचार्ज पिट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वाटर रिचार्ज पिट का यह कार्य पूर्ण हो जाने से निकट भविष्य में भू-जल स्तर में काफी हद तक सुधार हो सकेगा।
नागरिकों का सहयोग जरूरी :महापौर
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा नागरिकों से उनके आस पास के जल स्रोतों एवं जल संरचनाओं को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की अपील की गईं हैं।