ट्राला से टकराई स्कॉर्पियो और 407,उड़े परखच्चे एक ही परिवार के तीन की मौत,शादी समारोह से वापस घर जा रहा था पूरा परिवार

ट्राला से टकराई स्कॉर्पियो और 407,उड़े परखच्चे
एक ही परिवार के तीन की मौत,शादी समारोह से वापस घर जा रहा था पूरा परिवार
कटनी।। कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 पर एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरखी मोड़ के पास सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर तीन वाहन आपस में टकरा गए जिसमें बड़े ट्राला क्रमांक:-HR47G4675 से एक 407 क्रमांक:-MP20GB2758 और एक स्कॉर्पियो क्रमांक:-MP21CB1562 तेज रफ्तार से टकरा गई जिसमें एक युवक और महिला समेत 17 वर्षीय बालिका की जान चली गई। वही हादसे में 5 लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय लाया गया. जहाँ पर प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया। मृतकों की पहचान राधा कोल पिता गोकुल कोल 17 वर्ष रूपोंध थाना बड़वारा,हेमा कोल पिता विजय कोल 32 वर्षीय ग्राम बरछेका थाना बड़वारा, मिलन कोल पिता परनाती कोल 50 वर्षीय के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय भेजें जहां पर परीक्षण उपरांत शव को कफन दफन के लिए परिजनों की सुपुर्द किया गया।
पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। घायलों में पहलाद पिता मुन्ना कोल 35 वर्ष निवासी मझोली जबलपुर, शुभम विश्वकर्मा पिता लल्लू विश्वकर्मा 32 वर्ष निवासी नीबूया सीधी, गोकुल पिता अच्छेलाल कोल 40 वर्ष रूपोंध थाना बड़वारा, अच्छेलाल कोल पिता शुकला कोल 18 वर्ष रूपोंध थाना बड़वारा, नंदिनी पिता शंकर लाल कोल 18 वर्ष खीरवा नंबर 1 कटनी हैं। सभी को शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कार में 8 लोग सवार थे। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार सभी किसी परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहें थे….