घर की बाड़ी में लगा रखा था गाँजे की फसल,गाँजे के पौधे उगाने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार

घर की बाड़ी में लगा रखा था गाँजे की फसल,गाँजे के पौधे उगाने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार
कटनी।। बाडी में अवैध रूप से गाँजे के पौधे उगाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही में कुल 43 नग गांजे के पौधे जप्त किए गए हैं जप्त किए गए कुल गाँजे की कीमत 80,000 रूपये हैं सम्पूर्ण कार्यवाही रीठी पुलिस द्वारा की गईं हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रीठी के ग्राम ममार में तालाब के पास मकान से लगी बाडी में आरोपी बबलू पिता गोकुल बर्मन आयु 42 वर्ष द्वारा गांजे के पौधे लगाए गए है सूचना की तस्दीक पर आरोपी के घर की बाडी में कुल 43 नग गांजे के पौधे कीमती 80,000 रूपये के मिलने पर उक्त गांजे के पौधे जप्त किए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।