कंट्रोल रूम में आयोजित हुई जनसुनवाई, पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं

कंट्रोल रूम में आयोजित हुई जनसुनवाई, पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
कटनी।। पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई का आयोजन कर पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता की शिकायतो को सुनकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम में सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जनसुनवाई पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आज हुई जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्कर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया की उपस्थिति में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे, एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह,रक्षित निरीक्षक , थाना प्रभारी उपस्थित रहे एवं संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुना गया एवं संबंधित मौजूद अधिकारियों को त्वरित विधिवत निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा 28 आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई कर उनका नियमानुसार निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।