नगर गौरेला को बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

जीपीएम – नगरपालिका परिषद गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे के नेतृत्व में नगर गौरेला को बड़े शहरों की तरह विकसित, सर्वसुविधायुक्त और नगर की जनता की मूलभूत सुविधाओं को विस्तारित करने की पहल शुरू कर दी गई है।
इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।नगर को व्यवस्थित और सुंदर बनाएं जाने की तैयारी शुरू हो रही है।
आज जिला कलेक्टर लीना मंडावी, नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री वैद, तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर दौरा कर योजना तैयार की गई है।
जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के सामने सुव्यवस्थित फ्रूट मार्केट एवं पिंक टायलेट,पं माधव राव सप्रे महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम, हाइजिनिक मीट मार्केट, अग्रसेन चौक से ब्रम्हचारी तालाब तक सौंदर्यीकरण, सेंट्रल लाइब्रेरी, ब्रम्हचारी तालाब के पास चौपाटी निर्माण, स्वीमिंगपूल निर्माण।
सभी स्थानों पर अधिकारियों एवं अध्यक्ष द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।