पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का गठन किया गया। सदस्य नियुक्त हुए।

जीपीएम – पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने और यात्रियों को परेशानी एवं सुविधा को विस्तार करने के लिए बिलासपुर रेल मंडल डीआरएम द्वारा पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति 2025-26 का गठन किया है।
जिसमें सदस्य नियुक्त किए गए क्रमशः 1.संजय गुप्ता (स्थानीय व्यापार उद्योग),2.कमलनारायण मिश्रा (स्थानीय शैक्षणिक संस्थान),3.ठा. रामप्रकाश सिंह (स्थानीय स्वशासन निकाय),4.मुकेश दुबे (क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति)5.वेदचंद जैन (क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति) इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 31-12-26 तक रहेगा।
रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड के समग्र विकास हेतु बैठकों में समिति सदस्य का निर्णय लिया जाएगा एवं सलाह पर अमल की जाएगी।
आप सभी की नियुक्ति पर नगर एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई दी।