निगमायुक्त के निर्देश पर अवैध कॉलोनी निर्माण पर हुई कार्यवाही,अतिक्रमण दस्ते ने स्थल से निर्मित संरचनाओं को हटाया, नोटिस किया जारी

निगमायुक्त के निर्देश पर अवैध कॉलोनी निर्माण पर हुई कार्यवाही,अतिक्रमण दस्ते ने स्थल से निर्मित संरचनाओं को हटाया, नोटिस किया जारी
कटनी।। बाल गंगाधर तिलक वार्ड में अवैध कॉलोनी संबंधी प्राप्त शिकायत को नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा संज्ञान में लेते हुए निगम के अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह को स्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करनें के दिए निर्देशों के परिपालन में अतिक्रमण विभाग द्वारा अवैध कॉलोनी में निर्मित कराई जा रहीं कच्ची संरचना को अलग करने की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने जानकारी में बताया कि निगमायुक्त के निर्देश के पालन में राज पैलेस के पीछे जांच उपरांत स्थल पर गुलाम उर रहमान एवं अन्य के द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जाना पाया गया। जिस पर अतिक्रमण दल की टीम द्वारा स्थल से रोड निर्माण कराये जाने हेतु निर्मित संरचनाओं को जे.सी.बी मशीन के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अवैध कॉलोनी निर्माणकर्ता गुलाम उर रहमान एवं संबंधितों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई।