महापौर ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का निरीक्षण कर जानी नागरिकों की समस्या

महापौर ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का निरीक्षण कर जानी नागरिकों की समस्या
कटनी।। नगर विकास के साथ-साथ नागरिकों की सुगमता से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा गत दिवस को लाल बहादुर शास़्त्री वार्ड पन्ना मोड, पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बस्ती का औचक निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं जानी तथा मौजूद अधिकारियों को जल निकासी की सुविधा हेतु नाली का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शकुंतला सोनी क्षेत्रीय उपयंत्री अश्विनी पांडेय सहित स्थानीय नागरकों की मौजूदगी रही।
महापौर द्वारा क्षेत्रीय पार्षद नन्ही बाई गौटिया के साथ मीरा धाम कॉलोनी मार्ग का पैदल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनों द्वारा बताया गया कि पूर्व मे निर्मित नालियां क्षतिग्रस्त होनें तथा ढाल सही होने के कारण अतिवर्षा के दौरान मार्ग में घुटनों तक की पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने से नागरिकों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित होता है। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक दत्त, संजू गर्ग, समाज सेवी तुलाराम गोटिया, विक्की पांडेय, अजय पांडेय, डा. सुनील द्विवेदी, भगवानदास पटेल, पवन शर्मा, सुनील कुमार द्विवेदी, सूरज सोनी, अरुण गौतम, सोहनलाल श्रीवास्तव, संजय बर्मन, बृजभूषण पांडेय, भुवनेश्वर शर्मा, रजनीश सिंह, अंजनी मिश्रा, ब्रजभूषण पांडेय सहित अन्य स्थानीय गणमान्य जनों की मौजूदगी रही।