पुलिस एवं जिला प्रशासन की चौकस और चौकन्नी रेस्क्यू टीम ने बचाई युवक की जान, पुलिस एवं एसडीईआरफ की टीम हुई सम्मानित

पुलिस एवं जिला प्रशासन की चौकस और चौकन्नी रेस्क्यू टीम ने बचाई युवक की जान, पुलिस एवं एसडीईआरफ की टीम हुई सम्मानित
कटनी। जिले में सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने नदी में डूब रहे एक युवक की जान बचा ली। यह साहसिक कार्य रविवार को तब हुआ, जब युवक मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था और तेज बहाव के कारण फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा एसडीईआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही समय में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तत्परता और जोखिम उठाने की भावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू में शामिल पुलिसकर्मियों एवं एसडीईआरएफ के जवानों को सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी टीम की सराहना की। इस साहसिक कार्य ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि संकट की घड़ी में प्रशासनिक टीमें तत्पर और जनसेवा के लिए सदैव तैयार रहती हैं।
इन्हे किया गया सम्मानित:-
इस बचाव दल में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, बस स्टेण्ड चौकी योगेश मिश्रा प्रभारी एएसआई विजय गिरी आरक्षक दीपक तिवारी आरक्षक रोहित सिंह आरक्षक बुधराज आरक्षक अनिल गौतम सहित उनकी टीम एवं होमगार्ड सैनिक विवेक विश्वकर्मा, भरत मिश्रा, उमेश मिश्रा, राधिका सिंह, प्रेमलाल यादव, रोशन सिंह एवं धनेन्द्र त्रिपाठी शामिल रहे।