ब्रेकिंग News: विश्वकर्मा पार्क के रिहायसी क्षेत्र में भरभराकर गिरा जर्जर मकान के ऊपर का हिस्सा , गनीमत रही कि नहीं खुली थी नाश्ता की दुकान

ब्रेकिंग News: विश्वकर्मा पार्क के रिहायसी क्षेत्र में भरभराकर गिरा जर्जर मकान के ऊपर का हिस्सा , गनीमत रही कि नहीं खुली थी नाश्ता की दुकान
कटनी।। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विश्वकर्मा पार्क के पास जर्जर मकान का कुछ हिस्सा गिरने के हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बुधवार की सुबह अति रिहायसी वाले क्षेत्र में यह हादसा हुआ जिसमें जर्जर मकान के ऊपर का कुछ हिस्सा भर भरा कर गिर गया। विश्वकर्म पार्क के मुख्य सड़क और तिराहे पर आने जाने वाले मार्ग पर बना मकान काफी जर्जर हो चुका है। पूर्व में भी नगर निगम द्वारा तीन से चार बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। संयोग ठीक था कि कोई उस समय जर्जर भवन के नीचे संचालित नाश्ते की दुकान बंद थी और वहां पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। भरभराकर कर दीवार गिरने से आसपास के लोग सहम उठे। वार्ड प्रसाद मोसुफ़ अहमद बिट्टू ने जानकारी देकर बताया कि यह मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया घटना की सूचन नगर निगम,एमपीव्ही को दी गई।
जर्जर भवनों पर प्राथमिकता से करें कार्यवाही-निगमायुक्त ने जारी किए थे निर्देश
वही निगमायुक्त निलेश दुबे नें नगर वर्षा ऋतु के दौरान नागरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम सीमा अंतर्गत चिन्हित किए जर्जर भवनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने की हिदायत अधिकारियों को दी थी लेकिन कार्यवाही नहीं की जा रही है।