स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में शामिल महिला व उसके देवर को किया गिरफ्तार

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में शामिल महिला व उसके देवर को किया गिरफ्तार
कटनी।। स्लीमनाबाद पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने NH-30 बायपास रोड किनारे ग्राम भेड़ा चौराहा स्थित नीम के पेड़ के नीचे खड़ी एक महिला को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। महिला के पास मौजूद काले रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 किलोग्राम अवैध गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,25,000 आँकी गई है। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संतोषी लुनिया, पति स्व. अनिल लुनिया, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम छपरा, थाना स्लीमनाबाद, जिला कटनी बताया। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की। आगे की पूछताछ में महिला संतोषी लुनिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2025 की रात करीब 9 बजे उसका देवर सुनील लुनिया उसे यह मादक पदार्थ गांजा देकर मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक लेकर आया था और गांजा बेचने की फिराक में वहां रुकवाया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देवर सुनील लुनिया को ग्राम छपरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है। इस कार्यवाही को स्लीमनाबाद पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ सक्रियता और सजगता का प्रमाण माना जा रहा है। मामले की गहराई से जांच कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह में अन्य लोग भी तो शामिल नहीं हैं।