अमीर गंज गौशाला की अनियमितताओं पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया

अमीर गंज गौशाला की अनियमितताओं पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया
कटनी।। अमीर गंज स्थित गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं और पशुओं की उपेक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे को एक शिकायत पत्र सौंपा गया। यह ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता राजन रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें गौशाला में जानवरों की दुर्दशा और लापरवाहीपूर्ण प्रबंधन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
राजन रावत ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अमीर गंज गौशाला में प्रतिदिन मवेशियों की मौत हो रही है। वर्तमान में भी दो जानवर मृत अवस्था में पड़े हैं, लेकिन डॉक्टर और उपचार की कोई सुविधा वहां मौजूद नहीं है। गौशाला में ना तो कोई स्थायी कर्मचारी है और ना ही पीने के पानी, चारा या बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। बिजली की आवश्यकता कचरा प्लांट से किसी तरह पूरी की जाती है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि गौशाला में जानवरों को देखरेख के नाम पर मारा जा रहा है। उनके भोजन के लिए जो फल व चारा दिया जा रहा है, वह सड़ा-गला और विषाक्त होता है, जिससे पशु तड़प-तड़प कर बिना उपचार के दम तोड़ देते हैं।
राजन रावत ने बताया कि उनके पास इस अमानवीय स्थिति की कुछ वीडियोग्राफी भी मौजूद है, जिसे उन्होंने अपने मोबाइल में सुरक्षित रखा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए बेजुबान पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर उचित जांच व कार्यवाही की जा रही है।