स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा मेगा रक्तदान शिविर ,मानवता और देशभक्ति का अनूठा संगम

0
शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस वर्ष शहडोल शहर एक विशेष आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। 15 अगस्त 2025 को सांझी रसोई परिसर में एक “मेगा रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है, जो राष्ट्रभक्ति और मानव सेवा की भावना को एक नए आयाम में प्रस्तुत करेगा। यह आयोजन सांझी रसोई (एक इकाई – Meet Ek Saathi Social Services Samiti) और दिशा वेलफेयर एसोसिएशन, शहडोल के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।
शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और स्वयंसेवकों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। साथ ही, यह शिविर थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की मदद के लिए भी समर्पित रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि इस शिविर की थीम “तिरंगे के साये में, चलो एक नई क्रांति लिखें — जीवन की क्रांति” रखी गई है, जो देशभक्ति की भावना को रेखांकित करती है। आयोजक टीम का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस का सबसे जीवंत और अर्थपूर्ण उत्सव वही हो सकता है, जहाँ नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज को कुछ लौटाएं।
शिविर के प्रमुख आकर्षण में शामिल हैं –
🚐 रक्तदाताओं के लिए पिकअप एवं ड्रॉप सुविधा,
🎤 रक्तदान पर प्रेरणादायक वक्तव्य,
🩸 शतकीय रक्तदाताओं से संवाद,
🧬 थैलेसीमिया व सिकल सेल रोगियों से सीधी बातचीत,
🍱 रक्तदाताओं हेतु विशेष भोजन की व्यवस्था।

सांझी रसोई और दिशा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बताया कि यह महज़ एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि एक ऐसा पवित्र अवसर है जहाँ एक व्यक्ति का छोटा-सा योगदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी का आधार बन सकता है। दोनों संस्थाएं विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और इस शिविर को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु आमजन से अपील की गई है कि वे बढ़-चढ़कर इस पहल में भाग लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। आयोजन से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा पंजीकरण हेतु इच्छुक व्यक्ति 97137 52252 या 89890 24007 पर संपर्क कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान के इस राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाकर आमजन देशप्रेम का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पहल न केवल शहर के लिए गौरव की बात होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed