“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत स्कूली बच्चों में बढ़ाई गई नशा मुक्ति की चेतना

0

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत स्कूली बच्चों में बढ़ाई गई नशा मुक्ति की चेतना
कटनी।। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। थाना कुठला द्वारा डी.ए.वी. स्कूल, पुरैनी में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई एवं उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज में नशा उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में थाना बाकल पुलिस द्वारा पी.एम. श्री शासकीय विद्यालय, बाकल में बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें नशे से होने वाले आर्थिक, मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। विद्यालय स्टाफ द्वारा भी नशा न करने व न करवाने की शपथ ली गई। थाना रीठी पुलिस ने उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय रीठी में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्तियों से दूर रहने का संदेश देने के साथ-साथ प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए गए। पुलिस अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर संवाद किया और बच्चों को उनके जीवन में संयम और जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया। तीनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित थाना प्रभारियों, पुलिस अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों की सराहनीय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed