“नशे से दूरी है जरूरी”: कटनी जिले में चल रहा व्यापक जन-जागरूकता अभियान

0

“नशे से दूरी है जरूरी”: कटनी जिले में चल रहा व्यापक जन-जागरूकता अभियान
कटनी।। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 15 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 16 जुलाई को जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाना है।

जिलेभर में चला जागरूकता का संदेश

अभियान के तहत थाना रीठी क्षेत्र के महावीर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया और उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव समझाए गए और नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई।
चौकी निवार प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा मौर्य ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पहाड़ी निवार में लगभग 200 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
थाना कुठला द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, इंदिरा नगर में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। थाना बहोरीबंद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने उत्कृष्ट विद्यालय में 400 से अधिक विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
थाना बाकल द्वारा विद्यातन स्कूल में लगभग 70 छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवं शासकीय व निजी वाहनों पर नशा विरोधी बैनर लगाए गए। चौकी बिलहरी, झिंझरी, बस स्टैंड (खरखरी), थाना बरही, एनकेजे, रंगनाथ नगर, उमरिया पान सहित सभी थाना क्षेत्रों में स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों के बारे में बताया और नशामुक्त जीवन की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed