नशा बेचोगे तो बचेगा कोई नहीं बच्चों के लिए मैदान में उतरी माधव नगर पुलिस सक्रिय ठेले–दुकानदारों को दी सख्त हिदायत, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

नशा बेचोगे तो बचेगा कोई नहीं बच्चों के लिए मैदान में उतरी माधव नगर पुलिस सक्रिय
ठेले–दुकानदारों को दी सख्त हिदायत, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान के तहत माधव नगर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए विद्यालयों के आसपास सक्रिय पान ठेले व तंबाकू विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि वे नाबालिगों को किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ न बेचें। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।,माधव नगर थाना पुलिस की टीम ने न केवल दुकानदारों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया, बल्कि आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी जागरूक किया। इस क्रम में डीएवी एसीसी स्कूल में विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों एवं स्टाफ को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।थाना प्रभारी चौबे ने स्पष्ट किया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध यह जन-जागरूकता अभियान पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है। समाज को नशे के दुष्चक्र से मुक्त करना ही इस अभियान का उद्देश्य है।