सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक : 27 जुलाई से 6 अगस्त तक भव्य आयोजन

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक : 27 जुलाई से 6 अगस्त तक भव्य आयोजन
कटनी।। “।। ओम नमः शिवाय ।। लिंग यापि विधिवत करी पूजा, शिव समान प्रिय मोहि न दूजा ।।” इसी भावना को केंद्र में रखते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, गांधीगंज में आगामी 27 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 जुलाई रविवार को प्रातः शोभायात्रा से होगा, जो शहीद द्वार माता जी के मंदिर से प्रारंभ होकर सिंधू भवन होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर समापन होगा। आयोजन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगा। इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत भगवान शिव की पार्थिव शिवलिंग के माध्यम से विशेष पूजन, महारुद्राभिषेक एवं धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिसमें नगरवासी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सहभागी बनने का आग्रह किया गया है। महोत्सव का पूर्णाहुति एवं भंडारा 06 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे से होगा। यजमान बनने हेतु सत्यम महाराज एवं शुभम महाराज से संपर्क करने का निवेदन किया गया है।कार्यक्रम आयोजक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गांधीगंज एवं समस्त भक्तगण। धार्मिक आस्था, भक्ति एवं आध्यात्म का यह संगम अवसर – समस्त श्रद्धालुओं हेतु एक दिव्य अनुभूति का माध्यम बनेगा।