अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन  के जिला अध्यक्ष  बने शीतल पोद्दार

0
शहडोल।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन जिला शहडोल के द्वारा गत दिवस मारवाड़ी समाज के चुनाव की प्रक्रिया का आयोजन होटल राजभोग में किया गया।जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष  विजय सकलेचा जबलपुर, शरद सरावगी कटनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें आगामी दो वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया,यहां सर्वानुमति से समाजजनों के द्वारा शहडोल मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी  शीतल पोद्दार को समाज अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही समाज की कार्यकारिणी में दायित्ववान पदाधिकारियों में सचिव पद पर  अनिल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष  अनिल मोर  सर्वसम्मति से घोषित किए गए। शेष कार्यकारिणी का गठन समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन व चर्चा उपरांत किया जाएगा।
मारवाड़ी समाज के इस नवगठित पदाधिकारियों के मनोनयन पर उपस्थित  वरिष्ठ समाजजनों के द्वारा सर्वप्रथम घोषित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित समाज बन्धुओं ने समाज को संगठित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की इस नव निर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए सुभाष गुप्ता,पदम खेमका,राजेंद्र अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,रमेश भगेरिया,सुरेश खंडेलिया,नरेश सिंघल,मनोज अग्रवाल,नंदकिशोर खेड़िया,नवीन सरावगी एवं उपस्थित सभी मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed