ट्रैफिक प्लानिंग में दिया योगदान, अब विदाई की पहचान,भोपाल से आई टीम को महापौर-निगमायुक्त ने दी प्रशंसा और शुभकामनाएं ,मिशन कम्प्लीट के संग कटनी में ट्रांसपोर्ट प्लानिंग स्कूल का सफल समापन

ट्रैफिक प्लानिंग में दिया योगदान, अब विदाई की पहचान,भोपाल से आई टीम को महापौर-निगमायुक्त ने दी प्रशंसा और शुभकामनाएं ,मिशन कम्प्लीट के संग कटनी में ट्रांसपोर्ट प्लानिंग स्कूल का सफल समापन
कटनी।। नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य कर रही एम.प्लान ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट टीम का शुक्रवार को नगर निगम सभागार में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, भोपाल से प्रोफेसर डॉ. मयंक दुबे के नेतृत्व में आई 12 स्नातकोत्तर छात्रों की टीम ने शहरी गतिशीलता रणनीति पर एक सप्ताह का ग्रीष्मकालीन स्कूल सफलतापूर्वक संचालित किया। विदाई समारोह के अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने पूरी टीम का तिलक एवं पुष्पमाला से स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में नगर की यातायात समस्या को समझने, सड़क डिज़ाइन, चौराहों के सुधार, सार्वजनिक परिवहन के रूट्स, पार्किंग नीति तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के लिए टीम द्वारा तैयार किए गए सुझावों की खुलकर सराहना की गई। समारोह में गरिमामयी उपस्थिति इस मौके पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद राजेश भास्कर, श्रीमती प्रभा गुप्ता, उपायुक्त शैलेंद्र गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, सागर नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
भविष्य के लिए शुभकामनाएं, स्मृतियों में सहयोग
महापौर एवं निगमायुक्त ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी कम अवधि में टीम ने जिस गहनता और समझदारी से सुझाव प्रस्तुत किए हैं, वह नगर की दीर्घकालिक ट्रैफिक योजना के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर प्रो. डॉ. मयंक दुबे ने भी नगर प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन स्कूल को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।