लमतरा ब्रिज के नीचे दबोची गई शराब तस्करी की बड़ी खेप 75 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की जप्ती

लमतरा ब्रिज के नीचे दबोची गई शराब तस्करी की बड़ी खेप 75 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की जप्ती
कटनी। जिले को नशामुक्त बनाने एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कुठला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 17 जुलाई 2025 की रात्रि को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन क्रमांक MP20GB6381 में भारी मात्रा में अवैध शराब विजयराघवगढ़ की ओर से कन्हवारा होते हुए लायी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए लमतरा ब्रिज के नीचे से गुजर रही उक्त पिकप को रोककर चेक किया। जांच में वाहन में कुल 75 पेटी अवैध शराब पाई गई, जिसमें: 63 पेटी लाल मसाला देशी शराब (कीमत ₹3,46,500) 11 पेटी प्लेन देशी शराब (कीमत ₹49,500) 01 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत ₹6,500) शामिल थी। शराब के साथ-साथ 10 लाख मूल्य की पिकप वाहन को भी जब्त किया गया। कुल जब्ती का आंकलन 14,02,500 रुपए किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
मन्नू उर्फ मनोरंजन वर्मन, पिता बलराम वर्मन (27 वर्ष), निवासी कैम्प इमलियाँ, अनमोल विश्वकर्मा, पिता मोतीलाल विश्वकर्मा (20 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रामकिशन कोरी, पिता रामकृपाल कोरी (25 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना माधव नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।