आईजी-डीआईजी ने किया कटनी जिले का निरीक्षण, नवाचारों की सराहना, पुलिसकर्मियों को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने पर बल

0

आईजी-डीआईजी ने किया कटनी जिले का निरीक्षण, नवाचारों की सराहना, पुलिसकर्मियों को दिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने पर बल
कटनी।। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह ने शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को कटनी जिले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति तथा स्टाफ की उपस्थिति आदि का गंभीरता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के उपरांत आईजी एवं डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें कानून-व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति अभियान की प्रगति एवं नागरिकों को दी जा रही पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें, साथ ही जनसामान्य में पुलिस के प्रति विश्वास एवं भरोसा बढ़ाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग को प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर आईजी प्रमोद वर्मा ने जिले में लागू ‘स्कैन करें – फीडबैक दें’ प्रणाली, जनसुनवाई के अंतर्गत एक मंच पर जनता-पुलिस संवाद व्यवस्था, सप्ताहिक उत्कृष्ट कार्य सम्मान योजना तथा थानों की रैंकिंग व्यवस्था जैसे नवाचारों की सराहना करते हुए इन्हें अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, अनुशासन एवं कर्तव्यपरायणता के साथ जनसेवा हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का व्यवहार आमजन में भरोसा जगाने वाला हो। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट सेवाओं और व्यवहार पर आधारित फीडबैक से पुलिस की छवि सशक्त होती है, जो लोकतांत्रिक पुलिसिंग का मूल आधार है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों में उत्साह एवं सजगता देखने को मिली। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कटनी पुलिस के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed