धारदार चाकू और शराब सेवन करते पकड़ा गया युवक,थाना एनकेजे पुलिस की चैकिंग में बड़ा खुलासा

धारदार चाकू और शराब सेवन करते पकड़ा गया युवक,थाना एनकेजे पुलिस की चैकिंग में बड़ा खुलासा
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों पर सतत निगरानी और वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना एनकेजे पुलिस द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2025 को दुर्गा चौक क्षेत्र में वाहन चैकिंग की जा रही थी।
वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल क्रमांक MP21MP7982 को रोका गया। ब्रीथ एनालाइज़र से जांच में चालक शराब के नशे में पाया गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पीयूष विश्वकर्मा पिता मूलचंद विश्वकर्मा, निवासी जिवरा, थाना विजयराघवगढ़, जिला कटनी बताया। चाकू रखने के संबंध में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। पुलिस ने चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट व मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया का मार्गदर्शन रहा।