दशरमन गांव में महिला की सनसनीखेज हत्या: सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

0

दशरमन गांव में महिला की सनसनीखेज हत्या: सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
कटनी, ढीमरखेड़ा। जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत सिलौड़ी पुलिस चौकी के ग्राम दशरमन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 52 वर्षीय महिला नीतू जायसवाल की घर में घुसकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है।
घटना की जानकारी और घटनाक्रम
यह घटना 16 जुलाई 2025 की रात की बताई जा रही है। नीतू जायसवाल उस समय घर में अकेली थीं। उनके पति जय प्रकाश जायसवाल जबलपुर स्थित खमरिया आयुध निर्माणी में कर्मचारी हैं और कार्यस्थल पर थे। दंपति के दो पुत्र हैं – एक इंदौर में कार्यरत है जबकि दूसरा भोपाल में नौकरी करता है। 17 जुलाई की सुबह जब नीतू रोज की तरह बाहर नहीं निकलीं और दरवाज़ा नहीं खुला तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। उन्होंने पहले कई बार आवाज़ लगाई, लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर इसकी सूचना महिला के पति को दी। जब जय प्रकाश जायसवाल घर लौटे और भीतर प्रवेश किया तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी पत्नी रक्तरंजित अवस्था में मृत पड़ी थी।
नीतू के सिर के पीछे गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। शव घर के भीतर जमीन पर पड़ा था, और आसपास खून फैला हुआ था। प्रथम दृष्टया यह साफ प्रतीत हो रहा है कि हत्या किसी जानकार या योजनाबद्ध तरीके से की गई है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिलौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम सहित फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। साथ ही नीतू जायसवाल के मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स और आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है।”
हत्या के संभावित कारण और पहलूओं की पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही जांच
क्या यह रंजिशन हत्या है?
क्या रॉबरी या चोरी के इरादे से घुसे अपराधियों ने हत्या की?
क्या किसी परिचित का हाथ इसमें हो सकता है, जिसने अकेलेपन का फायदा उठाया?
क्या महिला को पूर्व में किसी से कोई धमकी मिली थी?
फिलहाल इन सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

स्थानीय प्रशासन की भूमिका
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चिसिया, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी की निगरानी में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम को निर्देशित किया गया है कि वे मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन, महिला के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ जैसी तकनीकी और फॉरेंसिक मदद लेकर हत्यारे तक पहुंचें।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस हत्या ने ग्राम दशरमन के निवासियों को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नीतू जायसवाल एक मिलनसार महिला थीं और समाज में उनका व्यवहार सौम्य था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस जल्द ही इस जघन्य अपराध का खुलासा करने का दावा कर रही है। हालांकि अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों के बारे मे जानकारी लगी है जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। कटनी की यह हत्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed