ट्रक ड्राइवर बना मसीहा: ब्रेक फेल बस को टक्कर देकर रोका, 50 से अधिक कावड़ियों की बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस के ब्रेक फेल हुए, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खतरनाक रफ्तार से ढलान की ओर बढ़ने लगा। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक सामने आया, जिसके चालक ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को बस के सामने खड़ा कर दिया।
बस ट्रक से टकराकर वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। सभी कावड़िया पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी मुन्ना लाला रहंगडाले मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित थाना परिसर लाया गया। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों के भोजन, पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था की। साथ ही क्षतिग्रस्त बस की मरम्मत कराकर कावड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस साहसिक घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। जिसने न केवल यात्रियों की जान बचाई, बल्कि अपने अद्भुत साहस से एक उदाहरण प्रस्तुत किया। ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है ताकि उसे सम्मानित किया जा सके।
पथखई घाट जैसे खतरनाक इलाकों में यह घटना एक चेतावनी भी है कि ऐसे रास्तों पर ड्राइवरों को सतर्कता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रशासन द्वारा भी इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था और संकेतों को लेकर जल्द समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।