39वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का आउटडोर प्रशिक्षण जारी,प्रशिक्षण से नव आरक्षकों को मिल रही अनुशासन, दक्षता और शारीरिक स्फूर्ति की सुदृढ़ नींव
उमरिया।पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 39वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षकों को आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को प्रातःकालीन आउटडोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत नव आरक्षकों को दौड़ , पीटी एवं परेड का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उमरिया पीटीएस के पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं पीटीएस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा उनकी हौसला अफजाई करते हुए अनुशासित और समर्पित पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी।
क्या होता है नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण?
नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण वह प्राथमिक और आवश्यक प्रशिक्षण होता है, जो किसी भी नव नियुक्त आरक्षक को उसकी सेवा की शुरुआत में दिया जाता है। यह प्रशिक्षण आउटडोर और इंडोर गतिविधियों का मिश्रण होता है, जिसमें शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती, अनुशासन, परेड, हथियार संचालन, कानून और पुलिस प्रशासन की जानकारी दी जाती है।
39वां सत्र विशेष रूप से इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि नव आरक्षक पुलिस सेवा के लिए शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक रूप से पूर्णतः तैयार हो सकें। यह प्रशिक्षण उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध रोकने और नागरिकों की सेवा में सक्षम बनाता है।
प्रशिक्षण के लाभ
शारीरिक दक्षता में वृद्धि: दौड़ और पीटी जैसी गतिविधियां नव आरक्षकों को चुस्त और फुर्तिला बनाती हैं।
अनुशासन की भावना: परेड के माध्यम से अनुशासन और एकरूपता विकसित की जाती है।
टीम भावना: सामूहिक अभ्यासों से सहयोग और समन्वय की भावना मजबूत होती है।
मानसिक मजबूती: कठोर अभ्यासों के चलते मानसिक सहनशीलता और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
पुलिस कर्तव्यों की समझ: प्रशिक्षण से पुलिस के कर्तव्य, अधिकार और व्यवहारिक जिम्मेदारियों को समझने में मदद मिलती है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा,“पुलिस बल का हर सदस्य समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाता है। इस बुनियादी प्रशिक्षण का उद्देश्य आपको न केवल एक सक्षम पुलिसकर्मी बनाना है, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक भी बनाना है।”