कटनी पुलिस का नशामुक्ति संकल्प – हर गांव, हर चौपाल तक जागरूकता की पहुंच

कटनी पुलिस का नशामुक्ति संकल्प – हर गांव, हर चौपाल तक जागरूकता की पहुंच
कटनी। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई तक चल रहे विशेष नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगातार विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वारा स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। निवार चौकी द्वारा ग्राम पंचायत बिछुआ के साप्ताहिक हाट-बाजार में ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
थाना बड़वारा अंतर्गत साप्ताहिक बाजार बचैया में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीणों, व्यापारियों एवं दो निगरानी बदमाशों ने भाग लिया। सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में बस स्टैंड व ग्राम भूला बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां थाना प्रभारी श्री अखलेश दाहिया ने नशे के आर्थिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान पर संवाद किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। जन-जागरूकता के लिए पंपलेट वितरण, मानव श्रृंखला, शपथ ग्रहण एवं प्रेरणादायक वीडियो प्रदर्शन जैसे माध्यमों का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। अजाक थाना अंतर्गत ग्राम देवरी हटाई एवं बड़वारा थाना में भी जनसंवाद एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस अभियान में सहभागिता निभाएं एवं नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आइए, जागरूक बनें – पुलिस का साथ दें – और नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनें।