अवैध शराब जब्ती में 58 लीटर मदिरा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल शराब दुकान का गद्दीदार भी बना सह-आरोपी

0

अवैध शराब जब्ती में 58 लीटर मदिरा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शराब दुकान का गद्दीदार भी बना सह-आरोपी
कटनी।। थाना बरही पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम इटौरा स्थित मेन रोड पर किराए की दुकान में दबिश दी, जहां अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब संग्रहित पाई गई। पुलिस द्वारा मौके से बीयर की 20 बॉटल, अंग्रेजी शराब की 06 बॉटल, रॉयल स्टेज ब्रांड की 06 बॉटल, देशी प्लेन मदिरा के 100 पाव, देशी लाल मसाला के 50 पाव और गोवा ब्रांड की 50 पाव शराब बरामद की गई। कुल 58 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹38,800 है, उसे जब्त कर लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बरही स्थित अधिकृत शराब दुकान के गद्दीदार को भी सह-आरोपी बनाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना बरही की यह सख्ती क्षेत्र में शराब माफियाओं पर नकेल कसने का स्पष्ट संकेत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed