करगिल विजय दिवस पर भाजपाइयों ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

शहडोल । करगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शहडोल द्वारा शहीद स्मारक, सिटी कोतवाली के सामने, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 09:30 बजे हुआ, जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति अमिता चपरा और नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी की अगुवाई में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने अपने संबोधन में करगिल युद्ध में भारतीय सेना की वीरता, समर्पण और बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवान हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनका बलिदान हमें सदैव देशसेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम में नगर ऋतुराज गुप्ता, गोपाल शर्मा,राकेश सैनी एवं सोनू जैसवाल भी मौजूद रहे और उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
इस दौरान नगर महामंत्री नागेंद्र गोले एवं अनमोल सोनी, नगर मंत्री राजेश सोनी,राकेश कनौजिया,आयुष पाण्डेय एवं चन्द्रकान्त दुबे ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
नगर कार्यालय मंत्री अंकित सराफ और सह-कार्यालय मंत्री मोहित कुमार गुप्ता, नगर सोशल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र वर्मन और सह प्रभारी आदित्य पाण्डेय, नगर सह-मीडिया प्रभारी अजय मोटवानी, नगर कार्यालय प्रभारी प्रदीप गुप्ता भी इस अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘अमर शहीद अमर रहें’ जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के नाम समर्पित संकल्प के साथ किया गया, जिसमें उपस्थितजनों ने देश की एकता, अखंडता और समर्पण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
करगिल विजय दिवस की इस स्मृति में भाजपा शहडोल नगर मंडल का यह आयोजन न केवल वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर बना, बल्कि युवाओं में देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करने वाला प्रेरणादायक क्षण भी रहा।