शहडोल में विश्व ORS दिवस पर निकलेगी जागरूकता रैली, नागरिकों से भागीदारी की अपील

0
शहडोल | गर्मी और बरसात के मौसम में डायरिया व लू जैसी बीमारियों से बचाव का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है ORS (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन)। इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विश्व ORS दिवस के अवसर पर शहडोल में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली के माध्यम से आम लोगों को ओआरएस के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।
“डिहाइड्रेशन से बचाव का सबसे सरल उपाय – ORS, हर घर की ज़रूरत” इस थीम को लेकर रैली 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को शाम 5 बजे जयस्तंभ चौक से गांधी चौक तक निकाली जाएगी। रैली में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।
ओआरएस एक छोटा सा पैकेट होते हुए भी जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है। यह कम लागत में उपलब्ध होता है, तुरंत असर करता है और घर पर ही आसानी से उपयोग किया जा सकता है। डायरिया या लू के कारण शरीर से पानी और नमक की अत्यधिक कमी हो जाती है, जिसे डिहाइड्रेशन कहा जाता है। ऐसी स्थिति में ORS बेहद कारगर साबित होता है।
फिर भी अफसोस की बात है कि आज भी समाज का एक बड़ा हिस्सा ओआरएस के महत्व से अनजान है। इसी कारण इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि डायरिया से होने वाली बीमारियों और बच्चों की मृत्यु दर को कम किया जा सके।
रैली के प्रमुख उद्देश्य हैं 
🔹 आमजन में ओआरएस के प्रति जागरूकता फैलाना
🔹 डायरिया और डिहाइड्रेशन की रोकथाम करना
🔹 बच्चों में मृत्यु दर को कम करना
🔹 हर गांव, हर मोहल्ले तक ओआरएस का संदेश पहुँचाना
इस जनहितकारी आयोजन में प्रमुख रूप से शहडोल एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, सांझी रसोई (मीट एक साथी सोशल सर्विसेस की इकाई), दिशा वेलफेयर एसोसिएशन, रोटरी क्लब विराट शहडोल तथा रोटरी इनर व्हील शहडोल की सक्रिय भूमिका है।
नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में भाग लेकर ORS के महत्व को समझें, अपनाएं और दूसरों तक इसका संदेश पहुँचाएं।
“बचपन को सुरक्षित करें, ORS अपनाएं – समाज को स्वस्थ बनाएं, जानकारी फैलाएं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed