कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने चलाया स्वच्छता अभियान, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने चलाया स्वच्छता अभियान, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कटनी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा शहर के शहीद स्मारक (स्टेट बैंक के सामने) पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने परिसर में सफाई अभियान चलाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।अभियान के दौरान श्री गर्ग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना की वीरता और साहस ने कारगिल में विजय प्राप्त कर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सेना की इसी बहादुरी के कारण हम आज गर्व से विजय दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि खरे, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह, सुमित जायसवाल, अजय माली, रेशु तुड़हा, अतिन अग्रवाल, अक्षय श्रीवास्तव, सौरभ दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अरविंद गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।