रीठी में चड्डी-बनियान गिरोह का डकैती का असफल प्रयास: स्वर्ण व्यवसायी की दुकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, लोगों ने किया सड़क जाम

रीठी में चड्डी-बनियान गिरोह का डकैती का असफल प्रयास: स्वर्ण व्यवसायी की दुकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, लोगों ने किया सड़क जाम
कटनी/रीठी।। रीठी के मेन बाजार स्थित लक्ष्मी सोनी की स्वर्ण-चांदी की दुकान में बीती रात चड्डी-बनियान गिरोह के लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया। हालांकि, सजग पड़ोसियों और मजबूत शटर के चलते उनकी योजना नाकाम रही। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना देर रात की है, जब अधिकांश दुकानों के शटर गिर चुके थे और बाजार सुनसान हो चुका था। तभी एक दर्जन की संख्या में बदमाश पहुंचे और लक्ष्मी ज्वेलर्स के शटर को तोड़ने की कोशिश करने लगे। बदमाशों के पास धारदार हथियार और रॉड जैसी चीजें थीं, जिनसे वे दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास करते रहे। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने पहले दुकान की रेकी की, फिर हथियार लहराते हुए शटर तोड़ने लगे। करीब 15-20 मिनट तक गिरोह के सदस्य शटर से जूझते रहे, लेकिन शटर तोड़ने में सफल नहीं हो सके।
वारदात के दौरान पास में रहने वाले लोगों को हलचल की भनक लग गई। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिससे बदमाश घबरा गए और भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
थाने का घेराव और सड़क जाम:
घटना से आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने रीठी थाने का घेराव कर दिया और मुख्य सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है। चड्डी-बनियान गिरोह की यह दुस्साहसिक हरकत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया। हालांकि, रीठी पुलिस ने इस घटना को केवल “चोरी की कोशिश” बता रही है। लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हथियारबंद बदमाशों का गिरोह खुलेआम डकैती की योजना बनाकर घूम रहा है, जबकि पुलिस इसे चोरी मान रही है। यह लापरवाही आने वाले दिनों में बड़ी घटना का कारण बन सकती है। रीठी में यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि चड्डी-बनियान गिरोह अब छोटे कस्बों और बाजारों को भी अपने निशाने पर ले रहा है।