महापौर ने किया कजलिया मेला स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश

महापौर ने किया कजलिया मेला स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
कटनी।। शहर की आस्था, संस्कृति और परंपरा से जुड़े कजलिया मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। आगामी 10 अगस्त को आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार को गाटर घाट (आजाद चौक) स्थित मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य, कजलिया मेला समिति के पदाधिकारी और निगम के उपयंत्री भी मौजूद रहे। महापौर ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और कई जरूरी निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। महापौर ने स्टेज के सामने मौजूद गड्ढों को मलमट्टी से भरवाने और उस पर ब्लू डस्ट डालवाने के निर्देश दिए, ताकि मंच के आसपास की भूमि समतल व सुरक्षित बनी रहे। वहीं, नदी किनारे तैराकों की तैनाती, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि कजलिया मेला शहर की आस्था और सामूहिक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निगम के सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और समय सीमा में सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। महापौर ने यह भी कहा कि निगम प्रशासन की प्राथमिकता है कि कजलिया मेला इस वर्ष भी सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन बने। इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और आमजन की सहभागिता के साथ इस परंपरा को सशक्त बनाएं।