अमृत-हरित महाअभियान के तहत “एक पेड़ मां के नाम” वृहद वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न, सफाई मजदूर दिवस पर पर्यावरण को समर्पित अभिनव पहल

अमृत-हरित महाअभियान के तहत “एक पेड़ मां के नाम” वृहद वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न, सफाई मजदूर दिवस पर पर्यावरण को समर्पित अभिनव पहल
कटनी।। प्रधानमंत्री आवास योजना की बस्ती प्रेम नगर एनकेजे गुरुवार को एक अद्वितीय और प्रेरणादायक आयोजन की साक्षी बनी, जब अमृत-हरित महाअभियान के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें स्वच्छता मित्रों, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों ने सहभागिता की।ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू हुए इस भव्य आयोजन में लगभग एक हजार से अधिक छायादार, फलदार और फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षदगण, पूर्व पार्षद, समाजसेवी, महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं तथा आम नागरिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महापौर श्रीमती सूरी ने इस पहल को “मां के प्रति समर्पण और प्रकृति के प्रति दायित्व का प्रतीक” बताते हुए कहा कि “यह अभियान हर नागरिक को भावनात्मक रूप से जोड़ता है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां की स्मृति में एक वृक्ष लगाए और उसका संरक्षण करे, तो यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश होगा।” निगमायुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार पौधारोपण किया जा रहा है और यह अभियान जनसहयोग से भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसका पालन-पोषण करे। कार्यक्रम में डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, बीना बैनर्जी, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, वंदना यादव, शकुंतला सोनी सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, साईं विजन टीम, समाजसेवी अज्जू सोनी, महिला शक्ति गायत्री गुप्ता, रेखा खटीक, ऊषा पटेल और निगम के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए पर्यावरण जागरूकता को समाज में फैलाने की बात कही।