“आपकी सुरक्षा की परवाह करेंगे हम” बालिका छात्रावास में माधवनगर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान बालिकाओं को साइबर क्राइम, छेड़छाड़ व सामाजिक तत्वों से सतर्क रहने की दी समझाइश

0

“आपकी सुरक्षा की परवाह करेंगे हम” बालिका छात्रावास में माधवनगर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान बालिकाओं को साइबर क्राइम, छेड़छाड़ व सामाजिक तत्वों से सतर्क रहने की दी समझाइश

कटनी।। महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपनी पुलिस टीम के साथ एलआईसी बिल्डिंग के पीछे स्थित शासकीय अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास में पहुंचकर छात्राओं से सीधा संवाद किया। थाना प्रभारी ने बालिकाओं को बताया कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अनुचित व्यवहार, पीछा करना या डराने-धमकाने जैसी घटनाएं होती हैं, तो वे बिना किसी हिचक के तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा की परवाह करना हमारा कर्तव्य है। यदि कोई सामाजिक तत्व आपके स्कूल, कॉलेज, कोचिंग या छात्रावास के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त दिखे, तो उसकी सूचना पुलिस को दें। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बालिकाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्राओं को शासकीय मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया, जिससे वे सीधे संपर्क कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय, जैसे सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत न करना, ओटीपी शेयर न करना, ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच करना आदि जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की वार्डन, अन्य स्टाफ सदस्य तथा माधवनगर थाना का पुलिस बल भी उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सतर्क और सजग रहने की प्रेरणा दी। इस अभियान का उद्देश्य महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना, विश्वास और संवाद की भावना को प्रोत्साहित करना तथा छात्राओं को यह विश्वास दिलाना था कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस उनके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed