नगर पालिका की सख़्ती: किराया नहीं चुकाने पर 6 दुकानों में ताले, 3 लाख 50 हजार की वसूली

0
दीनदयाल उपाध्याय व शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में हुई कार्यवाही
तीन दुकानों में लगाए गए ताले, 50 लाख से अधिक है बकाया किराया
(शुभम तिवारी)शहडोल।नगर पालिका परिषद ने किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 31 जुलाई 2025 को दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स और शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स की 6 दुकानों पर छापा मारकर सख्त कदम उठाया। इस कार्यवाही के दौरान 4 दुकानदारों ने मौके पर ही लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये का बकाया किराया जमा किया, जबकि बाकी तीन दुकानों को सील कर दिया गया।
जिनकी दुकानें सील हुईं
नगर पालिका द्वारा जिन दुकानों में ताला जड़ा गया, उनमें राजेश अग्रवाल, नीरज सराफ और श्वेता पांडे की दुकानें शामिल हैं। इन तीनों किराएदारों ने समय सीमा बीत जाने के बाद भी किराया जमा नहीं किया, जबकि उन्हें कई बार नोटिस, सार्वजनिक घोषणाएं, और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी जा चुकी थी।
बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं लिया सबक
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों को पहले कई बार मौखिक चेतावनी, अखबारों में सूचना प्रकाशन तथा नोटिस के माध्यम से किराया जमा करने के लिए कहा गया था, परंतु किराएदारों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
अब नियमित होगी कार्यवाही
राजस्व निरीक्षक मयंक मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि अब से जल प्रभार, संपत्ति कर और दुकान किराया बकाया रखने वालों के खिलाफ नियमित कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका के अनुसार, फिलहाल करीब 50 लाख रुपये से अधिक का बकाया किराया नगर परिषद की दुकानों से वसूला जाना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed