विधानसभा में गूंजा सड़क निर्माण का मुद्दा, विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

0

विधानसभा में गूंजा सड़क निर्माण का मुद्दा, विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कटनी।। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर अपने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सड़कों, पुलों और बायपास निर्माण कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया और इनके शीघ्र क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। विधायक पाठक ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान रोहनिया से गोईंद्ररा होते हुए जिवारा तक सड़क निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह सड़क ग्रामीण जनजीवन की रीढ़ है और इसके निर्माण को लेकर जनता वर्षों से प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते वह लगातार जनसमस्याओं का संज्ञान लेते हैं और क्षेत्रवासियों की ओर से इस सड़क के निर्माण की माँग बार-बार की जा रही है। उन्होंने विभागीय मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की।

मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान विधायक पाठक ने विशेष रूप से निम्नलिखित मांगें रखीं:

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित बायपासों के भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश।बरही–मैहर मार्ग पर ग्राम कुटेश्वर के समीप महानदी पर वर्षों से बंद पुल की मरम्मत का कार्य जल संसाधन विभाग/बाणसागर परियोजना, शहडोल से कराए जाने की मांग। ग्राम मुहास से घुनसुर–भैंसवाही मार्ग, ग्राम बकेली से गुडेहा मार्ग और ग्राम छिन्दहाई पिपरिया से कुम्हरवारा मार्ग पर नदी-पुल और एप्रोच रोड निर्माण की स्वीकृति। ग्राम सलैया सिहोरा से ताली होते हुए मोहनी मार्ग, करौंदीखुर्द से बिचपुरा होते जाजागढ़ मार्ग, कुआं से कुठिया मार्ग, और अन्य कई सड़कों के निर्माण की अनुशंसा। संजय पाठक ने स्पष्ट किया कि इन मार्गों के निर्माण से न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने शासन से अनुरोध किया कि उक्त परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देकर विकास की रफ्तार को मजबूती दी जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed