श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर पहली बार स्कूटर रैली का आयोजन, शहर में दिखेगा उत्सव का उल्लास,सुहिणा सिंधी ग्रुप के नेतृत्व में 3 अगस्त को निकलेगी भव्य स्कूटर रैली

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर पहली बार स्कूटर रैली का आयोजन, शहर में दिखेगा उत्सव का उल्लास,सुहिणा सिंधी ग्रुप के नेतृत्व में 3 अगस्त को निकलेगी भव्य स्कूटर रैली
कटनी। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के चालिहा महोत्सव को लेकर कटनी शहर सहित माधवनगर क्षेत्र में उत्सव का वातावरण है। श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक भागीदारी से ओतप्रोत यह महोत्सव समाज की सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बन गया है। महोत्सव की श्रृंखला में पहली बार शहर में भव्य स्कूटर रैली का आयोजन 3 अगस्त, रविवार को शाम 4 बजे से किया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक रैली का आयोजन सुहिणा सिंधी ग्रुप द्वारा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के मार्गदर्शन तथा अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। स्कूटर रैली को लेकर समाज के युवा, महिलाएं और बच्चे सभी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। रैली श्री झूलेलाल मंदिर, गुरुनानक वार्ड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दुबे कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भव्य महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन होगा। रैली में सहभागिता देने वाले प्रमुख संगठनों में झूलेलाल सेवा समिति, झूलेलाल चालिहा समिति, सिंधु नोजवान मंडल, सिंधु सेवा समिति, सिंधी भावरण ग्रुप, सिंधु आदर्श सोसायटी, सुपर ग्रुप, वरुण संस्था, वरुण महिला मंडल, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारतीय सिंधु सभा एवं चालिहा महिला मंडल शामिल हैं।
समाज में उत्सव जैसा माहौल
चालिहा महोत्सव के अंतर्गत सिंधी समाज द्वारा निरंतर धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं सामूहिक आरतियों के साथ पूरा समाज भक्ति-रस में डूबा हुआ है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी इसे सामाजिक एकजुटता का उदाहरण बना रही है। स्कूटर रैली के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को भी धार्मिक आयोजनों से जोड़ने का एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है।