अमृत हरित अभियान अन्तर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम,जनप्रतिनिधीयों ने हरियाली का दिया संदेश

अमृत हरित अभियान अन्तर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम,जनप्रतिनिधीयों ने हरियाली का दिया संदेश
कटनी।। अमृत हरित अभियान अन्तर्गत बालगंगाधर तिलक वार्ड स्थित सरला नगर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद वंदना राजकिशोर यादव,पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधा रोपण कर हरियाली का संदेश दिया। सर्वप्रथम गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा मंत्र उच्चारण किया गया तदोपरांत समस्त जनप्रतिनिधियों ने अमरूद, आवला, जामुन, शीशम इत्यादि विभिन्न प्रजाति के 200 फलदार-फूलदार पौधे रोपित किए।
महापौर ने वृक्षों के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन का उत्पादन,वायु प्रदूषण को कम करते हुए मानव जीवन को स्वास्थ्य प्रदान करते है तो वहीं ये वन्यजीवों को भी भोजन व आवास प्रदान करते हैं। जब हम किसी नए आवासीय परियोजना की शुरुआत करते हैं, तो हम धीरे-धीरे पेड़ों के जीवन को नष्ट करते जाते है किंतु किसी समृद्ध शहर का विस्तार करने व नये आवास के निर्माण हेतु हमें स्वस्थ्य वातावरण की आवश्यकता होती है जिसके लिये हमें पौधों को स्थान देते हुए उन्हें संरक्षण देना होगा। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में स्थानीय पार्षद द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को भगवान श्री राम के बालस्वरूप चित्र को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।