रेल यात्रा के दौरान यात्रियों से कीमती सामान उड़ाने वाला गिरोह गिरफ्तार, 7 लाख 40 हजार रुपये का मशरूका बरामद चार आरोपियों को जीआरपी कटनी की टीम ने दबोचा, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं आरोपी

रेल यात्रा के दौरान यात्रियों से कीमती सामान उड़ाने वाला गिरोह गिरफ्तार, 7 लाख 40 हजार रुपये का मशरूका बरामद
चार आरोपियों को जीआरपी कटनी की टीम ने दबोचा, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं आरोपी
कटनी।। रेल यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी कटनी को बड़ी सफलता मिली है। प्लेटफॉर्म, आउटर और ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना मगवी एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी श्रीमती अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में की गई। गिरोह की धरपकड़ के लिए जीआरपी थाना कटनी में गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप के नेतृत्व में लगातार निगरानी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
चार बड़ी घटनाओं में सफलता
🔸 घटना – 1 (जबलपुर):
धमतरी निवासी 65 वर्षीय महिला श्रीमती जया बहेती का एसी कोच ए-2 में सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी हो गया था, जिसमें ₹45,000 नगदी, हीरे का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, तुलसी माला, मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज कुल ₹2 लाख के सामान थे।
पुलिस ने चार आरोपियों – विनोद यादव, संजय यादव, नसीमुद्दीन व कल्लू यादव को गिरफ्तार कर ₹4.20 लाख का माल बरामद किया।
🔸 घटना – 2 (मैहर):
नर्मदापुरम् की साधना मिश्रा से कुम्भ स्पेशल ट्रेन में सोने का मंगलसूत्र व ₹10,000 नगदी चोरी हुए थे।
आरोपी संजय यादव से ₹1.10 लाख कीमती पेंडल जब्त किया गया।
🔸 घटना – 3 (मुड़वारा आउटर):
बड़वानी की गीता देवी का मंगलसूत्र ट्रेन में कटनी आउटर के पास चोरी हुआ था।
आरोपी विनोद यादव से ₹1.10 लाख का मंगलसूत्र बरामद किया गया।
🔸 घटना – 4 (कटनी मुड़वारा):
नई दिल्ली निवासी दीपक खन्ना का ₹8,000 नगदी, आईडी कार्ड व सोने की चेन चोरी हुई थी। आरोपी कल्लू यादव से ₹1 लाख कीमती सोने की चेन जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
विनोद यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव, निवासी डभौरा पुरवा, थाना डभौरा, जिला रीवा
संजय यादव पिता राजकुमार यादव, निवासी डभौरा बाजार, थाना डभौरा, जिला रीवा
नसीमुद्दीन पिता समसुद्दीन, निवासी महावीर नगर, थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट (उ.प्र.)
कल्लू यादव पिता राजकुमार यादव, निवासी हनुमान मोहल्ला, डभौरा बाजार, जिला रीवा इन सभी के कब्जे से पुलिस ने कुल ₹7,40,000 मूल्य का मशरूका जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में जीआरपी कटनी के निरीक्षक एल.पी. कश्यप, उपनिरीक्षक अनिल मरावी, सउनि एस.पी. मिश्रा, संजय माझी, शेख जुम्मन, प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, आरक्षक सुनील परस्ते, अभिषेक सिंह, प्रवीण तिवारी, दिनेश पटेल एवं आरपीएफ मैहर के निरीक्षक एस.पी. सिंह, सउनि अरविन्द, आरक्षक भागूराम की सराहनीय भूमिका रही।