चोरी के बाद भाग रहे थे आरोपी, पुलिस की घेराबंदी में फंसे,चांदी के जेवर और औजारों के साथ कार बरामद,बाकल पुलिस ने दिखाई सतर्कता, रीठी चोरी का पर्दाफाश

0

चोरी के बाद भाग रहे थे आरोपी, पुलिस की घेराबंदी में फंसे,चांदी के जेवर और औजारों के साथ कार बरामद,बाकल पुलिस ने दिखाई सतर्कता, रीठी चोरी का पर्दाफाश
रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव में सूने मकान से चांदी के जेवरात चोरी कर भाग रहे दो चोरों को बाकल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सलैया मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों अजय यादव व रिंकू यादव के कब्जे से चांदी के जेवर, कटर, पेचकस, प्लास व बिना नंबर की स्विफ्ट कार जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने अपने फरार साथियों सौरभ व गुलशन वैष्णव के साथ मिलकर चोरी करना कबूला। एक अन्य पुराने चोरी के मामले में भी अजय यादव की संलिप्तता सामने आई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल सहित बाकल व रीठी पुलिस की टीम सक्रिय रही। पूरा अभियान एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में चला।

कटनी।। रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को बाकल थाना पुलिस ने तत्परता और सतर्कता से कार्रवाई करते हुए धरदबोचा। चोरी गए जेवरातों के साथ साथ वारदात में प्रयुक्त औजार और वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 01 अगस्त 2025 की रात करीब 12:30 बजे बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल अपने स्टाफ के साथ चौकी सलैया की ओर से गश्त पर थीं, तभी एक बिना नंबर की संदिग्ध कार को रोका गया। चैकिंग के दौरान कार की पिछली सीट पर कटर, पेचकस, प्लास मिलने पर उसमें सवार संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम अजय यादव पिता राजाराम यादव (36 वर्ष) और रिंकू यादव पिता राजकुमार यादव (18 वर्ष) निवासी ग्राम खिरहनी, थाना स्लीमनाबाद बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया कि वे अपने अन्य साथियों सौरभ वैष्णव बैरागी और गुलशन वैष्णव बैरागी (निवासी घाट सिमरिया, सिहोरा) के साथ मिलकर रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात चोरी कर लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस को देखकर सौरभ और गुलशन कार से उतरकर खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चोरी गया चांदी का माल कार की पिछली सीट में छिपाकर रखा मिला, जिसमें शामिल थे:

एक बड़ा हाफ करधन (चांदी)

एक छोटा हाफ करधन

एक जोड़ी पुरानी पायल
दो जोड़ी छैल चूड़ी
दो जोड़ी चांदी की अंगूठी
दो चांदी के बच्चों के चूड़ा
एक जोड़ी बच्चों की पायल
एक चांदी का बच्चों का करधन
एक हाय चंद्रमा लॉकेट (तीन लॉकेट वाला)
इसके अलावा एक लोहे का बड़ा कटर, दो नंबर प्लेट (MP20ZP6427), लाल कवर वाला प्लास, बड़ा पेचकस (हरे मूठ वाला), और बिना नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार (चेचिस नं. MBHZCDESKRG152119, इंजन नं. Z12EP1052298) भी जब्त किए गए।
पूछताछ के दौरान अजय यादव ने बाकल थाना क्षेत्र में दिनांक 19.03.25 को एक अन्य ताले तोड़कर की गई चोरी की वारदात में भी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चांदी के जेवर भी जब्त किए गए। इस पूरे घटनाक्रम पर थाना रीठी में अपराध क्रमांक 300/25 धारा 331(4), 305ए बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रिंकू यादव को थाना रीठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों सौरभ वैष्णव, गुलशन वैष्णव और मोहित गोंड की तलाश जारी है।,’77इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों में थाना प्रभारी रीठी राखी पाण्डेय, बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल, चौकी प्रभारी विनोद पाण्डेय, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर अवधेश मिश्रा, शिवसिंह, राजभान पटेल, कमलकांत यादव, अंकित कन्नौजिया एवं बुद्ध कुमार की सराहनीय भूमिका रही। समूची कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed